धीरेन्द्र सिंह आतंकवादियो से लोहा लेते शहीद


#‎मोदी_और_राजनाथ_तेरे_राज_में_ओर_कितने_शहिद‬
कुपवाड़ा मे रीवा का 26 वर्षीय वीर सपूत धीरेन्द्र सिंह आतंकवादियो से लोहा लेते शहीद !

रीवा ~ सेना के आरआर रेजीमेंट में मेजर पद पर पदस्थ रीवा के बेलवा पैकान गांव का युवक आतंकवादियों के हमले में शहीद हो गये है। इसकी जानकारी परिवार के लोगों को सेना द्वारा दी गई है। बीते 23 जुलाई को कूपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के पास सर्चिंग के दौरान आतंकवादियों ने सेना की टुकड़ी पर हमला बोल दिया था। जिसमें सेना की ओर से भी जवाबी फायर किया गया।
इस घटना में बेलवा पैकान निवासी धीरेन्द्र सिंह (26) और एक अन्य जवान को गोली लगी। धीरेन्द्र को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया था जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। एक वर्ष पूर्व ही विवाह हुआ था, घटना की जानकारी मिलते ही परिवार सहित पूरे गांव में मातम छा गया है। जानकारी मिली है कि मंगलवार को सेना के दिल्ली स्थित मुख्यालय पार्थिव शरीर लाया गया जहां पर सलामी दी गई।

प्रधानमंत्री जी और गृहमंत्री जी आपसे पूछना चाहते है हम आजादी के इतने सालो बाद भी ऐसी कौनसी चुडिया पहने बेठे हो आप लोग कोई 19 साल कोई 21 साल कोई 26 साल का वीरगति को जाता है कोई औरत 2 माह बाद विधवा हो जाती है कोई माँ 20 साल के युवा को खो देती हज और तुम सत्ता में होते हुए भी कुछ नही कर पाते इन सब की ‪#‎हाय‬ तुम्हे जरूर लगेगी
ज्यादा से ज्यादा एक मूर्ति लगवाकर सिर्फ वाहवही बटोरने आ जाते हो धिक्कार है तुम जैसो पर शर्म आती है अपने ‪#‎भाइयो‬ को खोते देख

आप भी जानिये धारा 370


आप भी जानिये धारा 370

जम्मू-कश्मीर के नागरिकों के पास दोहरी नागरिकता होती है ।
-------------- -------------------- -
जम्मू-कश्मीर का राष्ट्रध्वज अलग होता है ।
-----------------
जम्मू - कश्मीर की विधानसभा का कार्यकाल 6 वर्षों का होता है
जबकी भारत के अन्य राज्यों की विधानसभाओं का कार्यकाल 5
वर्ष का होता है ।
-----------------
जम्मू-कश्मीर के अन्दर भारत के राष्ट्रध्वज या राष्ट्रीय
प्रतीकों का अपमान अपराध नहीं होता है ।
----------------
भारत के उच्चतम न्यायलय के आदेश जम्मू - कश्मीर के अन्दर
मान्य नहीं होते हैं ।
----------------------
भारत की संसद को जम्मू - कश्मीर के सम्बन्ध में अत्यंत सीमित
क्षेत्र में कानून बना सकती है ।
----------------------
जम्मू कश्मीर की कोई महिला यदि भारत के किसी अन्य राज्य के
व्यक्ति से विवाह कर ले तो उस महिला की नागरिकता समाप्त
हो जायेगी । इसके विपरीत यदि वह पकिस्तान के
किसी व्यक्ति से विवाह कर ले तो उसे भी जम्मू - कश्मीर
की नागरिकता मिल जायेगी ।
-------------
और
----------------------
धारा 370 की वजह से कश्मीर में RTI लागु नहीं है । RTE लागू
नहीं है ।
CAG लागू नहीं होता । …। भारत का कोई भी कानून लागु
नहीं होता ।
---------------------
कश्मीर में महिलाओ पर शरियत कानून लागु है ।
कश्मीर में पंचायत के अधिकार नहीं ।
कश्मीर में चपरासी को 2500 ही मिलते है ।
कश्मीर में अल्पसंख्यको [ हिन्दू- सिख ] को 16 % आरक्षण
नहीं मिलता ।
----------------------
धारा 370 की वजह से कश्मीर में बाहर के लोग जमीन नहीं खरीद
सकते है ।
----------------------
धारा 370 की वजह से ही पाकिस्तानियो को भी भारतीय
नागरीकता मिल जाता है ।
इसके लिए पाकिस्तानियो को केवल किसी कश्मीरी लड़की से
शादी करनी होती है ।
----------------------
अच्छी शुरुवात है कम से कम 370 हटाने की दिशा में एक कदम
आगे की ओर मोदी जी को धन्यवाद जो उन्होनें धारा 370
का मुद्दा उठाया ।
अब यदि कोई सेकुलर इन तथ्यों के विषय में कुछ कहना चाहे
तो स्वागत हैं...ओ
370 धारा हटाना ही है इसलिए मेसेज को ज्यादा से ज्यादा फैलाओ
कश्मीर में आप
तिरंगा नहीं फहरा सकते,
कन्याकुमारी में
रिक्शे के पीछे आप जय श्री राम
नहीं लिख सकते,
हैदराबाद में मन्दिर की आप
घंटी नहीं बजा सकते, कलकत्ता में
आप अपने घर के दरवाजे पर
बजरंगबली की मूर्ति नहीं लगा सकते.
फिर कैसे कहूं की कश्मीर से
कन्याकुमारी तक भारत एक है ??

आपको सिर्फ 3 लोगो को मेसेज जरुर करना है ,
जनहित का ये मेसेज सिर्फ आप सब के पढने के लिए नहीं है.... आगे क्या करना है इस मेसेज का, आप खुद समझदार है

मेसेज पास कर के व्हाट्स एप्प का सर्वर जाम करे।।।।

व्हाट्स एप्प की तरफ से पूरी आजादी है.... भारत माता की जय
Jai Hind Jai Bharat...