गेलेरी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
गेलेरी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

विराट हिन्दू नारी महा समेलन


दिनांक : 16/6/16 सुबह 9 बजे *विश्व हिन्दू परिसद* और *हिन्दू युवा संगठन* द्वारा आयोजित *विराट हिन्दू नारी महा समेलन* में पधारने के लिये हार्दिक निमंत्रण।
सनातन हिन्दू समाज का आधार स्तंभ ही हिन्दू नारी है।
हिन्दू समाज में नारी का महत्व उजागर करने के लीये स्वामिनारायण मंदिर के साध्वी और दुर्गा वाहिनी के वकताओ द्वारा नारी शक्ति में हिन्दुत्व के संस्कार और धार्मिक परंपराओ को पुनः जागृत करके सनातन समाज की महिला सुरक्षा के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में आप सभी हिन्दू नारीओ को उपस्थित रहने के लिए नम्र विनंती।
ज्यादा से ज्यादा शेर करे।
*सौजन्य:*
*श्री स्वामिनारायण मंदिर* - मांडवी।
*स्थल:*
श्री स्वामिनारायण मंदिर
मांडवी कच्छ (गुजरात)
संपर्क : 99780 54324

मोदी सरकार का 2 साल का फाईनल अनालिसिस ..! ( जवाब के साथसाथ )


मोदी सरकार का 2 साल का फाईनल अनालिसिस ..! ( जवाब के साथसाथ )

1. जम्मू कटरा प्रोजेक्ट पिछले 10 सालो से बंद था उसे 1 साल में पूरा किया और आप जम्मू से मात वैष्णव देवी 20 रु में जा सकते हो।
वर्ना टैक्सी वाले 2500 रु लेते है।

सच्चाई -  दस साल से जम्मू कटरा का काम बंद होता तो मोदीजी उसका फित्ता नही काट पाते यह योजना का काम कोंग्रेस सरकार ने पूरा किया सिर्फ 8 सालों मे...
आम आदमी की जेब से 2500 ₹ बचाने का श्रेय डॉक्टर मनमोहन सिंह को जाता है

दस नही 13 सालों से काम बंद है वह जम्मू कटरा नही अहमदाबाद मेट्रो का ...
मोदीजी एक किलोमीटर भी पटरी नही बीछा शके...!!
.
2. आज तक भारत अरुणाचल में हाईवे नहीं बना सका, पर मोदी सरकार ने 1 साल में रोड बनाके पूर्ण किया (China के काफी विरोध के बाद भी)..
और अरुणाचल प्रदेश को पूर्ण रूपसे भारत को जोड़ दिया।

सच्चाई - अरुणाचल प्रदेश जनमार्ग का काम डॉक्टर मनमोहन सिंह की सरकार ने पुर्ण किया ...
चाईना ने अपनी सेना को विरोध के लिये खडा किया , जवाब मे डॉक्टर मनमोहन सिंह ने #Hercules सेना के साथ उतारा था... याद आया..?
.
3. आज भारत की अपनी navigation सिस्टम (IRNSS) है। ये मोदी की अबतक की सबसे बड़ी उपलब्धि है..
क्योंकी करगिल वॉर में अमेरिका ने भारत को GPS डाटा नहीं दिया था।
आज भारत का अपना GPS लॉन्च हुआ है जिसका नाम है IRNSS

सच्चाई - IRNSS सिर्फ दो साल मे नही बना,दो साल सिर्फ परिक्षण हुए परिक्षण बन जाने के बाद होता है #ISRO की सात साल की महनत से बनीये #IRNSS प्रणाली
.
4. अब तक 10,00,00,000 LED बल्ब वितरित किये गए, 21% बिजली बचत हो गयी है।

सच्चाई - भाजपा के साथी शिवसेना ने इसमे 25000 करोड़ का घोटाला बताया है और 21% बिजली की बचत और 25% बिजली और महेंगी हुईं

5. अब तक 7500+ गांव में बिजली पहुंचाई गयी।

सच्चाई - #RTI से जवाब मिला की सिर्फ 1300 गाँवों मे काम हो रहा है बाक़ी सिर्फ कागजो पर बिजली मिली है

6. इलेक्ट्रिसिटी निर्माण में 38% की बढ़ोतरी हुई

सच्चाई -पिछली सरकार से 8% कम।
.
7. रेलवे ट्रैक बनाने का काम कांग्रेस में 0.6 km/day होता था।
मोदी सरकार का 3.4 km/day है।

सच्चाई - कोंग्रेस सरकार मे यह काम 8.6 KM/Day था

(8) रोड कंस्ट्रक्शन कांग्रेस में 3.7 km/day थी। मोदी सरकार 10.3 km/day है।
सिर्फ 2 साल में 7063 km रोड बन चुकी है।

सच्चाई - कोंग्रेस सरकार 16Km/Day का काम किया 2013-2014 मे 11680 किलोमीटर का रोड बनाया गया
.
9. संजय गांधी निराधार योजना में केंद्र सरकार निराधार लोगो को 100 रु महीना देती थी ओ आज 600 रु महीना हो गया।
2014 तक वो पैसा केंद्र से राज्य सरकार को आता था और राज्य सरकार 3 महीने का गैप रखके वो पोस्ट के द्वारा निराधार व्यक्ति तक पहुँचाता था।
(3 महीने वो पैसा हजारो करोड़ कौन और कंहा यूज़ होता था नहीं पता)
मोदीजी ने 24 करोड़ बैंक अकाउंट खोले (गिनिस बुक वर्ल्ड रिकार्ड) और गरीब का पैसा सीधा बैंक अकाउंट में।... 0 भ्रस्टाचार ..!

सच्चाई - ऐसा कोई भूगतान मोदी सरकार ने नही किया अब भूगतान नही हुआ तो भ्रष्टाचार समझे...!!
जनघन योजना से होनेवाला नुकसान भी रिकार्ड ब्रेक है...
70% बेंक खाते खाली हर खाते का खर्च बेंक उठा रही है..!!

10. मुस्लिम बुनकर बनारस, कोल्कता, लखनऊ से एक यूनियन बनाई गई उनके माल का एक ब्रांड बनाया गया और वह ब्रांड अभी अमेरिका या यूरोपियन देशो में काफी महंगे भाव में बिकता है।
फायदा बुनकरों को हुआ और देश को भी

सच्चाई - मोदी सँचालित कोई भी काम मे सामान चाईना से मंगाया जाता है आंतराष्ट्रीय योगा दिवस पर 350 करोड़ की कालीन भी वहीं से मंगवाई थी... नुकसान देश को हुआ और बुनकर अभी भी परेशान है

.11. ये ऐसा पहला PM है जिसने पुरे देश के अंदर एक भावना जागृत की, की महिलाएं हमारी इज़्ज़त है और हम उन्हें खुले में शौच के लिए भेजते है. जिसे बीमारिया भी फैलती है. सिर्फ 2 साल में 1,40,000,00 टॉयलेट्स बन चुके है पुरे देश में ।

:- पहली बात यह पहले ऐसे प्रधानमंत्री नही दूसरे है पहले थे डॉ मनमोहन सिंह जिन्होंने ने यह जागृतता का काम किया #NirmalBharatMission के नाम से यह कार्य किया और दो साल मे 11.3  Mln + 12.4 Mln शौचालय बनाये,कुल 12 करोड़ 40 लाख टॉयलेट्स बनाए।
मोदीजी इस योजना का नाम बदला #SwachhBharatMission किया और  पहले साल 5.85 Mln बनाये दूसरे साल के आंकड़े प्राप्त नही है

12 मोदीजी ने स्कूल में बच्चियों के लिए टॉयलेट कम्पलसरी किये।

सच्चाई - डॉक्टर मनमोहन सिंह -37800
प्रधानमंत्री मोदी - 23400 आंकड़े बताते है कोन Compulsary चाहता था
.
13. ये ऐसा पहला प्रधान मंत्री है जो जी तोड़ कोशिश कर रहा है की भारत को UN में स्थाई सदस्यता मिले।

सच्चाई -  मोदी पहला प्रधानमंत्री जो #UN मे कश्मीर भारत का अभिन्न अं

Save girls save world...


Is massage ko tabhi padna jab aap isko forwd kar sake😥

💇💇💇💇💇💇💇

एक औरत गर्भ से थी
पति को जब पता लगा
की कोख में बेटी हैं तो
वो उसका गर्भपात
करवाना चाहते हैं
दुःखी होकर पत्नी अपने
पति से क्या कहती हैं :-


👧👧👧👧👧👧👧👧
🙏सुनो,
ना मारो इस नन्ही कलि को,
वो खूब सारा प्यार हम पर
लुटायेगी,
जितने भी टूटे हैं सपने,
फिर से वो सब सजाएगी..

👼👼👼👼👼👼👼
😒सुनो,
ना मारो इस नन्ही कलि को,
जब जब घर आओगे
तुम्हे खूब हंसाएगी,
तुम प्यार ना करना
बेशक उसको,
वो अपना प्यार लुटाएगी..

👸👸👸👸👸👸👸👸👸
😡सुनो
ना मारो इस नन्ही कलि को,
हर काम की चिंता
एक पल में भगाएगी,
किस्मत को दोष ना दो,
वो अपना घर
आंगन महकाएगी..

💇💇💇💇💇💇💇💇💇💇
😑ये सब सुन पति
अपनी पत्नी को कहता हैं :-

👧👧👧👧👧👧👧
👩सुनो
में भी नही चाहता मारना
इसनन्ही कलि को,
तुम क्या जानो,
प्यार नहीं हैं
क्या मुझको अपनी परी से,
पर डरता हूँ
समाज में हो रही रोज रोज
की दरिंदगी से..

👼👼👼👼👼👼👼😿
😳क्या फिर खुद वो इन सबसे अपनी लाज बचा पाएगी,
क्यूँ ना मारू में इस कलि को,
वो बहार नोची जाएगी..
में प्यार इसे खूब दूंगा,
पर बहार किस किस से
बचाऊंगा,
👸👸👸👸👸👸👸👸
😨जब उठेगी हर तरफ से
नजरें, तो रोक खुद को
ना पाउँगा..
क्या तू अपनी नन्ही परी को,
इस दौर में लाना चाहोगी,

👨👨👨👨👨👨👨👨👨👨
😞जब तड़फेगी वो नजरो के आगे, क्या वो सब सह पाओगी,
क्यों ना मारू में अपनी नन्ही परी को, क्या बीती होगी उनपे,
जिन्हें मिला हैं ऐसा नजराना,
क्या तू भी अपनी परी को
ऐसी मौत दिलाना चाहोगी..

🙅🙅🙅🙅🙅🙅🙅🙅🙅
👼ये सुनकर गर्भ से
आवाज आती है…..ं
सुनो माँ पापा-
मैं आपकी बेटी हूँ
मेरी भी सुनो :-

👧👧👧👧👧👧👧👧
🙆पापा सुनो ना,
साथ देना आप मेरा,
मजबूत बनाना मेरे हौसले को,
घर लक्ष्मी है आपकी बेटी,
वक्त पड़ने पर मैं काली भी बन जाऊँगी

👸👸👸👸👸👸👸👸
💁पापा सुनो,
ना मारो अपनी नन्ही कलि को, तुम उड़ान देना मेरे हर वजूद को,
में भी कल्पना चावला की तरह, ऊँची उड़ान भर जाऊँगी..

👧👧👧👧👧👧👧👧
🙅पापा सुनो,
ना मारो अपनी नन्ही कलि को, आप बन जाना मेरी छत्र छाया,
में झाँसी की रानी की तरह खुद की गैरो से लाज बचाऊँगी…

👼👼👼👼👼👼👼👼👼
😗पति (पिता) ये सुन कर
मौन हो गया और उसने अपने फैसले पर शर्मिंदगी महसूस
करने लगा और कहता हैं
अपनी बेटी से :-

👵👵👵👵👵👵👵👵👵👵
😞मैं अब कैसे तुझसे
नजरे मिलाऊंगा,
चल पड़ा था तेरा गला दबाने,
अब कैसे खुद को तेरेे सामने लाऊंगा,
मुझे माफ़ करना
ऐ मेरी बेटी, तुझे इस दुनियां में
सम्मान से लाऊंगा..

👧👧👧👧👧👧👧👧👧
😣वहशी हैं ये दुनिया
तो क्या हुआ, तुझे मैं दुनिया की सबसे बहादुर बिटिया
बनाऊंगा.

👶👶👶👶👶👶👶👶
👨मेरी इस गलती की
मुझे है शर्म,
घर घर जा के सबका
भ्रम मिटाऊंगा
बेटियां बोझ नहीं होती..
अब सारे समाज में
अलख जगाऊंगा!!!

Joks to sabhi share karte hai aaj dekhta hoon is msg ko kon kon share karega.
 Save girls save world...
👪👪👪👪👪👪👪👪👪👪👪👪👪👪👪👪👪👪

Read story of GENERAL CAST


i hate reservation system in india ।।
Read story of GENERAL CAST
यूपीएससी टॉपर टीना डाबी से ज्यादा नम्बर होने के बाबजूद अंकित को नहीं मिली सफलता ।।।
सोशल मीडिया पर अंकित श्रीवास्तव की काफी चर्चा है। अंकित श्रीवास्तव और अभी हाल ही में UPSC टॉपर टीना डाबी ने 2015 में परीक्षा दी थी लेकिन अंकित इसमें असफल रहे। टीना डाबी के परिणाम के बाद अंकित श्रीवास्तव ने फेसबुक पर एक पोस्ट में लिखा, ''टीना का CSP 2015 का स्कोर 96.66 हैं और मेरा 103.5 और इतना ही नही पेपर 2 में मेरे 127.5 अंक है जबकि टीना के 98.7।" अंकित लिखते हैं मैंने टीना से 35 अंक ज्यादा प्राप्त किये हैं। अंकित आगे लिखते हैं, 'आरक्षण व्यवस्था की महिमा कितनी चमत्कारी है इसका एहसास आज हुआ। याद रहे टीना किसी वंचित तबके से सम्बन्ध नहीं रखती हैं। उनके माता पिता दोनों इंजीरियंग सेवा में अधिकारी रहे हैं और वह हम जैसों की तरह सम्पन्न मध्यम परिवार से आती हैं।'
अंकित लिखते हैं वो टीना के प्रयासों की प्रशंसा करते हैं परन्तु एक प्रश्न यह भी निसंदेह उतना ही महत्वपूर्ण है की मेरे जैसे सैकड़ो निहायत ही क्षमतावान और समर्पित नौजवान, जो अपनी बड़ी-2 नौकरियां ठुकरा कर अपने जीवन के सबसे महत्वपूर्ण दिनों के रोज 12-14 घंटे सिर्फ पढाई करते हैं, वो आज किसके द्वारा किये गए अन्यायों का दंश झेल रहे हैं? क्या आरक्षण व्यवस्था का पुनरावलोकन करने और उसे वर्तमान जातिगत व्यवस्था से अलग कर 'वास्तविक आर्थिक और सामजिक पिछड़ेपन' से सम्बद्ध करने का राजनैतिक साहस किसी में नहीं है?
अंकित श्रीवास्तव ने अपनी इस पोस्ट में रोल नम्बर के साथ टीना और अपनी मार्कशीट को संलग्न किया। थे।