धीरेन्द्र सिंह आतंकवादियो से लोहा लेते शहीद


#‎मोदी_और_राजनाथ_तेरे_राज_में_ओर_कितने_शहिद‬
कुपवाड़ा मे रीवा का 26 वर्षीय वीर सपूत धीरेन्द्र सिंह आतंकवादियो से लोहा लेते शहीद !

रीवा ~ सेना के आरआर रेजीमेंट में मेजर पद पर पदस्थ रीवा के बेलवा पैकान गांव का युवक आतंकवादियों के हमले में शहीद हो गये है। इसकी जानकारी परिवार के लोगों को सेना द्वारा दी गई है। बीते 23 जुलाई को कूपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के पास सर्चिंग के दौरान आतंकवादियों ने सेना की टुकड़ी पर हमला बोल दिया था। जिसमें सेना की ओर से भी जवाबी फायर किया गया।
इस घटना में बेलवा पैकान निवासी धीरेन्द्र सिंह (26) और एक अन्य जवान को गोली लगी। धीरेन्द्र को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया था जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। एक वर्ष पूर्व ही विवाह हुआ था, घटना की जानकारी मिलते ही परिवार सहित पूरे गांव में मातम छा गया है। जानकारी मिली है कि मंगलवार को सेना के दिल्ली स्थित मुख्यालय पार्थिव शरीर लाया गया जहां पर सलामी दी गई।

प्रधानमंत्री जी और गृहमंत्री जी आपसे पूछना चाहते है हम आजादी के इतने सालो बाद भी ऐसी कौनसी चुडिया पहने बेठे हो आप लोग कोई 19 साल कोई 21 साल कोई 26 साल का वीरगति को जाता है कोई औरत 2 माह बाद विधवा हो जाती है कोई माँ 20 साल के युवा को खो देती हज और तुम सत्ता में होते हुए भी कुछ नही कर पाते इन सब की ‪#‎हाय‬ तुम्हे जरूर लगेगी
ज्यादा से ज्यादा एक मूर्ति लगवाकर सिर्फ वाहवही बटोरने आ जाते हो धिक्कार है तुम जैसो पर शर्म आती है अपने ‪#‎भाइयो‬ को खोते देख