एक बोतल कोका कोला लीजिये,,,,,
उसे खोल कर उसमे थोड़ा दूध मिला दिजिये तकरीबन जितना कोका कोला आपने जगह बनाने के लिए निकाला था,,, अब कोका कोला को पुनः उसके ढक्कन से बंद कर इसे करीबन ६,,से 7 घंटे तक छोड़ दीजिये उसके बाद का परिणाम देख कर आप जिन्दगी में कोक या कोई भी कोल्ड ड्रिंक पीना छोड़ देंगे,,
मित्रों ये कंपनिया हमें साक्षात् ज़हर पिला रही हैं lगती हैं।
इसे पढ़ कर सिर्फ अपने पास तक सीमित मत रखिए बल्कि इसे आगे बढ़ाइए और मानवता की सेवा में थोड़ा योगदान दीजिऐ ।
धन्यवाद।
में अकेला इस लड़ाई को जीत नहीं सकता ,
अगर साथ हो तुम्हारा तो में हार नहीं सकता।
समर्थन दें.. वन्देमातरम् भारत माता की जय हो ।।